FAU-G मोबाइल गेम की इंडिया लॉन्च डेट आखिरकार सामने आ चुकी है। पबजी मोबाइल के बैन होने के बाद भारत में इस गेम का कई महीनें से इंतजार हो रहा था। FAU-G या FAU:G गेम का पूरा नाम फेयरलेस एंड यूनाइटेड – गार्डस (Fearless And United: Guards) है। लॉन्च डेट के आने से पहले इस गेम के लिए दस लाख यूजर्स प्री-रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। Also Read - भारत में PUBG Mobile बैन से चाइनीज कंपनी Tencent को कितना हुआ नुकसान?
यह गेम नवंबर में गूगल प्ले स्टोर पर लाइव हो चुका है। Google Play Store में आने के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी यह गेम दिसंबर में लॉन्च होगा, लेकिन अब FAU-G गेम की इंडिया डेट रिवील हो चुकी है और यह गेम इस महीने के अंत तक लॉन्च होगा। Also Read - PUBG Mobile India Update: भारत में वापसी पर PUBG का पूरा 'गेम', जानें 2020 में क्या-क्या हुआ
FAU-G launch date in India
FAU-U गेम के डेवलपर्स nCORE गेम्स ने बताया कि भारत में FAU-G को 26 जनवरी के मौके पर रिलीज किया जाएगा। एंड्रॉयड यूजर्स इस गेम को Google Play Store से डाउनलोड कर पाएंगे। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह गेम Apple App Store पर भी उसी दिन लॉन्च होगा। Also Read - PUBG Mobile India का कर रहे हैं इंतजार! इन बैटल रॉयल गेम्स पर डालें नजर
FAU-G game details
FAU-G या FAU:G गेम थर्ड पर्सन ब्राउलर गेम है जो कि गालवान वैली पर बनाया गया है। गाल्वान वैली में भले में बंदूक न चलती हों लेकिन इस गेम के टीजर से मालूम चलता है कि गेम में बंदूक यूज होती हैं। लॉन्चिंग के दौरान गेम में बैटल रॉयाल मोड नहीं होगा, लेकिन गेम डेवलपर्स का कहना है कि वे जल्द ही इस गेम में बैटल रॉयाल मोड का फीचर अपडेट करेंगे। Google Play Store में गेम के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि यह गेम भारत के उत्तरी बॉर्डर में इलीक फाइटिंग ग्रुप देश की शान और संप्रभुता को प्रोटेक्ट करते हैं। यह चुनौतीपूर्ण काम सबसे निडर – फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड (FAU-G) ही कर सकते हैं।
पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गेम में प्लेयर्स सिंगल प्लेयर और को-ऑपरेटिव ऑप्शन में इस गेम को खेल सकते हैं। FAU-G गेम भारत में बना गेम है तो भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में बनया गया है।